सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उसकी नजरों से मेरी नजरें मिलती है

उसकी नजरों से मेरी नजरे मिलती है तो वह मुस्कुरा देती है थोड़ा सा इशारा कर दो अगर शर्मा के पलके झुका लेती है इंकार करती नहीं है किसी चीज को इसीलिए तो उसके ऊपर खुद से भी ज्यादा विश्वास है

मुझको नशा तुम्हारे प्यार का

मुझको नशा तुम्हारे प्यार का ऐसे चढ गया लगता है उम्र भर उतरेगा नहीं जिंदगी से अलविदा कहने तक दिल में प्यार जिंदा रहेगा

हम उनके ऊपर भरोसा करके कई बार धोखा खा चुके हैं

हम उनके ऊपर भरोसा करके कई बार धोखा खा चुके हैं कैसे भरोसा कर ले इस बार वादों को पूरा कर जाएंगे उनका रवैया जो ऐसे चलता रहा हम बर्बाद हो जाएंगे